Follow Us:

गुड़िया प्रकरण: जांच के लिए CBI की एक और टीम शिमला पहुंची

पी. चंद |

कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले की जांच को 7 महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक सीबीआई किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई। इसी बीच ख़बर है कि अब सीबीआई की एक ओर टीम ने शिमला में डेरा डाल लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जेल से लीक हुए लेटर बम के बाद CBI पर जांच में तेजी लाने के दबाव बढ़ गए है। वहीं, दूसरा कोर्ट की तारीख भी नज़दीक आ रही है, इसलिए मामला सीबीआई के हलक में अटक गया है।

बताया तो ये भी जा रहा है कि सीबीआई की टीम हिरासत में चल रहे पुलिस वालों के सैंपल लेने पहुंची है। क्योंकि सैंपल का मामला पिछले 3 माह से लटका पड़ा है। हिरासत में चल रहे पुलिस वाले भी अब अपने सैंपल देने को राजी हो गए हैं, लेकिन पुलिस वालों की समस्या ये है कि उनकी तरफ से पैरवी करने वाला वकील अदालत नहीं पहुंच रहा।

ग़ौरतलब है कि गुड़िया मामले में सीबीआई के हाथ कुछ ख़ास तथ्य नहीं लगे, लेकिन सूरज की हत्याकांड में सीबीआई ने पुलिसवालों को ग़िरफ्तार किया है। वहीं, वॉयस सैंपल का मामला भी पिछले 3 माह से लटका पड़ा है।