Follow Us:

विज्ञान की पढ़ाई के लिए बच्चों को करें जागरूक: शिक्षा मंत्री

पी. चंद |

शिक्षा मंत्री ने गेयटी थियेटर शिमला में विज्ञान टैक्नोलाॉजी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ समारोह की अध्यक्षता की। उन्होनें कहा कि विज्ञान का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए छात्रों को विज्ञान की पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार द्वारा भी बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विद्यमान है। विज्ञान टैक्नोलॉजी एवं पर्यावरण परिषद को अपने विभिन्न कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर तक ले जाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

केंद्र सरकार द्वारा भी इस वित्त वर्ष के बजट में विज्ञान एवं अनुसंधान के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर बैंकट रमन के किए शोध कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके शोध कार्य को 'रमन इफैक्ट' नाम से ख्याति प्राप्त है। इस कार्य के लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।