हिमाचल में इस बार मानूसन देरी से विदा होगा और आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. जुलाई अगस्त के बाद सितम्बर में इस बार जम कर बारिश हो रही है. पिछले कुछ सालों में सितम्बर माह में काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. 2010 के बाद 2018 में सितम्बर माह में ज्यादा बारिश हुई थी और 2021 में भी ज्यादा बादल बरसे. वहीं, इस साल भी सितम्बर में अब तक 16 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है और अभी भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में सितम्बर माह में बारिश के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं.
हिमाचल में बारिश का दौर आगामी तीन दिन जारी रहेगा, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होगी. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है. प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में भी काफी कमी आई है और तीन से चार डिग्री तक तापमान में कमी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश से मानसून 3 से 4 दिन बाद विदा होगा लेकिन बारिश में आज से कमी आ जाएगी.इस बार मॉनसून सामान्य के आस पास रहा है. सितम्बर माह में कुछ सालों में बारिश को लेकर बदलाव आया है और काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा रही है.
उन्होंने कहा कि मानूसन सीजन में सितम्बर 2010 और 2018 में मानसून इस में तरह की बारिश हुई थी और 2021 में भी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई थी. इस साल भी बारिश काफी अच्छी हो रही है.
उन्होंने बताया कि बारिश ने इस बार मानसून में जिला कांगड़ा, मंडी कुल्लू चम्बा में कुछ वर्षों के रिकॉर्ड भी टूटे है .और इस वर्ष मानूसन में प्रदेश बारिश औसत से 16 प्रतिशत ज्यादा रही .वहीं प्रदेश में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ही मानसून विदा होगा.