Follow Us:

ऊना में खुला पासपोर्ट आफिस, सप्ताह में 5 दिन होगा काम

समाचार फर्स्ट |

जिला के लोगों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए शिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें अब यह सुविधा जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में ही मिलेगी। वीरवार को पासपोर्ट आफिस का शुभारंभ सांसद अनुराग ठाकुर ने किया।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में खुला यह पोसपोर्ट आफिस सप्ताह में पांच दिन खुला रहेगा। इस केंद्र में जहां नए लोगों को पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिलेगीए वहीं पुराने पासपोर्ट का रिन्युअल भी करवाया जा सकेगा। मुख्य डाकघर ऊना में पासपोर्ट सेवा केंद्र के संचालन के लिए डाकघर द्वारा कमरा उपलब्ध करवाया गया है तथा इसके संचालन के लिए डाक विभाग से दो कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के संचालन के लिए अन्य अधिकारी भारत सरकार द्वारा यहां भेजे जाएंगे।