प्रदेश के सभी जिलों में ई-टैक्सी की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को हमीरपुर के गांधी चौक से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस दौरान सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदूषण रहित व्हीकल की शुरुआत प्रदेश में की जाए। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ और साफ सुथरा रहेगा तथा जहां बड़ी बसें नहीं जा पातीं वहां भी लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। ग़ौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान ई-टैक्सी वैन की शुरुआत हुई थी।