प्रदेश के जिला हमीरपुर निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रथम अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस विशेष दिन को हिमाचल प्रदेश के विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत एक विशेष अवसर के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भागीदारी है. इस दिन 80 वर्ष से अधिक तथा शतायु (100 वर्ष से अधिक) के वरिष्ठ नागरिकों को उनकी मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी के लिए सम्मानित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.) बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से शतायु मतदाताओं को उनके घरों में जाकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के माननीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा व्यक्तिगत सम्बोधित पत्र बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु व शतायु मतदाताओं को प्रदान किया जायेगा.