राज्य सरकार ने अधिवक्ता अजय वैद्य को प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय में तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति अत्यावश्यकता के मद्देनजर तथा कार्यालय के कार्यों के सुचारू निष्पादन के लिए नियम 12 के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय नियम 2018 के प्रावधानों के तहत विधि अधिकारियों की तैनाती के तहत की गई।