Follow Us:

सरकार की बेरुखी से नाराज़ महिला खिलाड़ी, की ये मांग

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल की बेटियां एक बार फिर कब्बड्डी में प्रदेश का नाम चमकाकर प्रदेश लौट आईं हैं। शनिवार को कब्बड्डी की महिला और पुरुष टीमें एक साथ बिलासपुर पहुंची, जहां बाकी खिलाड़ियों सहित कोच ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान एक बार फिर ये खिलाड़ी सरकार की बेरूखी से नाराज़ दिखे। हालांकि, उन्होंने सरकार के आश्वासन से ही मन भर लिया और कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि आगामी दिनों में सबको राज्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों ने ये भी कहा कि यदि किसी और गेम के खिलाड़ी होते हैं तो उन्हें सरकार बड़े तोहफे देती है, जबकि हम कई दफा हिमाचल को मेडल दिला चुकी हैं, लेकिन हमें हमेशा टाल दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने सरकार के से धनराशि योजना आंरभ करने की भी मांग की।

ग़ौरतलब है कि आंध्रप्रदेश में हुई जूनियर बीच प्रतियोगिता ने हिमाचल की महिला टीम ने गोल्ड जीता है, जबकि पुरुष वर्ग की टीम को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला। शनिवार को ये सभी खिलाड़ी हिमाचल लौट आए हैं, लेकिन यहां उनका स्वागत सिर्फ खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने किया।