शिमला के ठियोग इलाके में दो मकान की आग की भेंट चढ़ गए हैं। इस आगजनी में लाखों के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है, जबकि किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक नहीं पता चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक ये मकान बडयाना के भगत राम है जिसमें करीब 9 से 10 कमरे थे। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल विभाग के आने तक आग इतनी बढ़ चुकी थी कि उसने सारे घर को अपनी चपेट में ले लिया। प्रशासन मौके पर मौजूद था और नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।