कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज रविवार यानी 4 मार्च को अपनी बेटी की शादी की धाम का नगरोटा वासियों के लिए आयोजन किया है और समस्त नगरोटा परिवार को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा है।
नगरोटा में रूबरू होते हुए जीएस बाली ने कहा कि वे 'समाचार फर्स्ट' के माध्यम से नगरोटा वासियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि सभी नगरोटा वासी रविवार को होने वाली धाम में गांधी ग्राउंड में उपस्थिति दर्ज करवाएं और उनकी बेटी रती बाली को आशीर्वाद दें।
ग़ौरतलब है कि जीएस बाली की बेटी रती बाली की शादी अंकित से हुई है। इस अवसर पर जीएस बाली की ओर से नगरोटा के गांधी ग्राउंड में धाम का आयोजन किया गया है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने 'समाचार फर्स्ट' के माध्यम से पूरे क्षेत्र वासियों को आमंत्रित किया है।