सीमा पर आतंक के खिलाफ जंग लड़ने वाले जवानों को उनकी बहनें न तो राखी बांध पाती हैं और न ही जवान अपनी बहनों को आशीष देने अपने घर पहुंच पाते हैं। ऐसे में जम्मू के पुंछ जिले में LOC पर तैनात सेना की आर्टलरी बटालियन के जवानों और अधिकारियों के साथ पुंछ की महिलाओं ने भाई बहन के प्रेम और रक्षा के प्रतिक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं और युवतियों ने सेना के जवानों और अधिकारियों की कलाईयों पर राखियां बांध कर उनकी लम्बी आयु की कामना की।
वहीं सेना के जवानों और अधिकारियों ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन एक भावनाओं का प्रतिक है और आज जब हम अपनी बहनों से इतनी दूर सरहद पर तैनात हैं तो यहां की बहनों ने हमें राखी बांधकर अपने पन का एहसास कराया है कि हम अपने घर में ही हैं।