शिमला में रामपुर उपमंडल के ब्रो में रविवार सुबह दो लड़कियों ने सतलुज नदी में छलांग लगा दी है। जिसके चलते एक युवती का शव पुल से थोड़ी दूरी से बरामद कर लिया है। जबकि दूसरी युवती का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है।
ब्रो चौकी में तैनात एएसआई गोपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवतियों ने जगातखाना पुल से सतलुज नदी में छलांग लगा दी है। जिसके चलते ब्रौ पुलिस के साथ-साथ रामपुर बुशहर की पुलिस का रेस्क्यू दल तलाश में जुट गए हैं।
गोपाल ने बताया कि एक युवती का शव जगातखाना पुल से थोड़ी दूरी पर से बरामद कर लिया है और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है जबकि, दूसरी युवती सतलुज में बह गई है जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये युवतियां कहां की रहने वाली है और इन्होंने सतलुज में क्यों छलांग लगाई। पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।