हमीरपुर से सटे गांव कुठेड़ा की रहने वाले दिशा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। दिशा शर्मा ने इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बेहतरीन प्रस्तुति देकर बेस्ट पोस्ट अवार्ड हासिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑन नेनोमैटीरियल एंड दियर एप्लीकेशंस विषय पर 1 से 2 मार्च तक आयोजित इस कांफ्रेंस में मलेशिया, नीदरलैंड और यूएसए समेत विभिन्न देशों के 180 रिसर्च स्कॉलर ने भाग लिया। दिशा ने कैंसर को रोकने, एंटी बैकटीरिया, एंटी फंगल विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
दिशा गांव कुठेड़ा जिला हमीरपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता देश राज शर्मा उच्चस्तर शिक्षा विभाग से उपनिदेशक के पद और माता सुनीला शर्मा स्कूल अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। दिशा शर्मा की दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा से हुई हैं।
वर्तमान में कर्नाटक की मैसूर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। वहीं दिशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।