मंडी में हुए कांग्रेस के सम्मेलन में मंच संचालक द्वारा की गई टिप्पणियों से कई नेता खफा हुए हैं। मंच संचालक एवं कांग्रेस महासचिव सुनील बिट्टू द्वारा वरिष्ठ नेताओं के भाषणों के बाद उन पर की गई टिप्पणियां कई नेताओं को नागवार गुजरी हैं। महासचिव की इस कारगुजारी की शिकायत उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष तक को कर डाली है।
बताया जा रहा है कि मंडी में कांग्रेस पार्टी के सम्मेचलन के दौरान जब भी कोई वरिष्ठ नेता मंच पर अपना भाषण समाप्त करता तो उसके तुरंत बाद मंच संचालक उन भाषणों पर कोई न कोई टीका टिप्पणी जरूर करते। मंच संचालक ने रंजीता रंजन तक के भाषण पर टिप्पणी कर दी, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक किसी भी अधिवेशन में इस तरह का मंच संचालन नहीं हुआ है।