हिमाचल प्रदेश सरकार के महाधिवकता कार्यालय में कार्यरत सह महाधिवकता जगदीप सिंह गुलेरिया को सरकार ने पदोन्नति देकर उप महाधिवकता के पद पर तैनात किया है। गुलेरिया वर्ष 2000 से महाधिवकता कार्यालय में तैनात है। उन्होंने बतौर विधि अधिकारी तथा सह महाधिवकता के पद पर लगभग 18 वर्ष सरकार के मामलों की पैरवी की है और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने जगदीप सिंह गुलेरिया को फौजदारी मुकददमों की पैरवी के लिए अतिरिक्त लोक न्यायवादी भी नियुक्त किया है।