जिला सिरमौर के तहत आते पच्छाद उपमडल के चमेंजी गांव में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि इसी परिवार का एक रिश्तेदार है. हत्या का कारण निजी रंजिश बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने ही गांव में था. इस ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के चलते कॉल डिटेल और लोकेशन के जरिए आरोपी तक पहुंच पाना पुलिस के लिए एक चुनौती था. लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सफलता पाई.
इस मर्डर मिस्ट्री के खुलासे को पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा अपने ट्विटर हेंडल पर भी डाला गया है. जिसमें उन्होंने सिरमौर पुलिस की पीठ भी थपथपाई है.डीजीपी के अकाउंट से शेयर हुई जानकारी के बाद खबर की पुष्टि की गई है.हत्या कैसे की और इसमें और कौन शामिल था, हत्या के क्या कारण रहे.इसका खुलासा पुलिस आज शाम तक कर देगी.
बता दें कि 10 दिन पहले वीरवार देर रात चमेंडी पंचायत में एक 30 वर्षीय महिला उर्मिल और उसके 9 वर्षीय बेटे सक्षम की हत्या कर दी गई थी.मां-बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार चल रहा था. घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.