हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान पोलिंग बूथों पर वोटरों में नई सरकार चुनने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया. प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों सुबह सात बजे से ही वोट डालने के लिए लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं.
मतदान केंद्रों में सुबह दस बजे तक पोलिंग रूम के बाहर काफी भीड़ देखी गई. पहली बार वोट डालने आए मतदाताओं में भी नई सरकार चुनने के लिए उत्साह देखा गया. यही नहीं बुजुर्ग मतदाता भी ठंड की परवाह किए बगैर पोलिंग स्टेशन के बाहर लाइनों में खड़े दिखे.
पूरे प्रदेश में मंडी जिला के बाद जिला शिमला के रामपुर में सबसे अधिक मतदान हो रहा है. जिला शिमला के रामपुर में 1 बजे तक कुल 48.75% मतदान हो चुका है.
दोपहर एक बजे तक यहां हुआ इतना प्रतिशत मतदान….
विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत…
चंबा विधानसभा क्षेत्र…
चुराह 22.94 प्रतिशत, भरमौर 32.22 प्रतिशत, चंबा 22 प्रतिशत, डलहौजी 29.49 प्रतिशत, भटियात 34 प्रतिशत
ऊना विधानसभा क्षेत्र…
चिंतपूर्णी 41.47 प्रतिशत, गगरेट 42.32 प्रतिशत, हरोली 46.4 प्रतिशत, ऊना 37.12 प्रतिशत, कुटलैहड़ 40.6 प्रतिशत
मंडी विधानसभा क्षेत्र…
करसोग 43.64 प्रतिशत, सुंदरनगर 42.00 प्रतिशत, नाचन 41.00 प्रतिशत, सिराज 40.00 प्रतिशत, द्रंग 43 प्रतिशत, जोगेंद्रनगर 41.00 प्रतिशत, धर्मपुर 40 प्रतिशत
मंडी 43.28 प्रतिशत, बल्ह 41 प्रतिशत, सरकाघाट 37.37 प्रतिशत
शिमला विधानसभा क्षेत्र…
चौपाल 32.25 प्रतिशत
ठियोग 46 प्रतिशत
कसुमप्टी 35.7 प्रतिशत
शिमला 36.54 प्रतिशत
शिमला ग्रामीण 35.38 प्रतिशत
जुब्बल कोटखाई 46.07 प्रतिशत
रामपुर 48.75 प्रतिशत
रोहड़ू 47 प्रतिशत
सोलन विधानसभा क्षेत्र…
अर्की 40.12 प्रतिशत
नालागढ़ 40.1 प्रतिशत
दून 45.4 प्रतिशत
सोलन 40.51 प्रतिशत
कसौली 41.4 प्रतिशत
वहीं, विधानसभा क्षेत्र भोरंज 21 प्रतिशत, सुजानपुर में 43, हमीरपुर 39.88, बड़सर 45.49 और नादौन में 31.12, झंडूता 36.25 घुमारवीं 35.49, बिलासपुर , श्री नैना देवी जी, 30.35 प्रतिशत मतदान के साथ जिला बिलासपुर में टोटल 34.57 मतदान दोपहर एक बजे तक हुआ है.