हिमाचल प्रदेश में मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के बारे में अपने अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने में जुट चुके है. कार्यकर्ता भी नेताओं को अपने अपने बूथ की जानकारी मुहैया करवा रहे हैं. हमीरपुर जिला में 71.18 प्रतिशत कुल मतदान रहा है. जिसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 71.17 प्रतिशत, नादौन विधानसभा क्षेत्र में 73.80 प्रतिशत, भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 68.07 प्रतिशत, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.90 प्रतिशत और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र 73.66 प्रतिशत मतदान मतदाताओं द्वारा किया गया है.
मतदान के बाद सभी नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेने में जुट चुके हैं. वहीं कार्यकर्ताओं का भी नेताओं के घर पर जमाबड़ा लगा हुआ है. सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथ की नेताओं को जानकारी मुहैया करवा रहे हैं. वहीं बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बूथों के बारे में फीडबैक ली. इंद्रदत्त लखनपाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह पहले से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगें.