प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल जोगिंदरनगर की ग्राम पंचायत रोपा-पधर के अंतर्गत भटवाड़ी- बदन मलन-नकेहड़ सड़क कार्य से गांव भटवाड़ी के लोगों में कड़ा रोष है. गांव के लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा भटवाड़ी- बदन मलन नकेहड़ सड़क कार्य किया जा रहा है. लेकिन सड़क के साथ
ठेकेदार द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे पहाड़ियां दरक रहीं हैं.
गांव भटवाड़ी निवासी जीवानंद का कहना है कि यह एक स्लाइडिंग एरिया है तथा पहाड़ियां दरकने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जिसके चलते कई गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं. इस संबंध में गांव भटवाड़ी निवासी सेवानिवृत एसडीओ ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि हमने विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराया किन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगी.
उन्होंने विभाग से अपील की है इस अवैध सड़क निर्माण कार्य को रोका जाए कि भविष्य में कोई बड़ी घटना ना घट पाए. इस बारे में लोक निर्माण विभाग जोगिंदरनगर अधिशासी अभियंता संजीव सूद से बात हुई.
उन्होंने बताया कि जो यह सड़क काम चला हुआ था. उसे रोक दिया गया है व लोक निर्माण विभाग का काम हमारी अप्रूव लाइनमेंट से चल रहा है. जिसकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस ले ली गई है.