Follow Us:

प्रदेश में कितने बढ़े और कितने घटे कोरोना मामले, पढ़े इस रिपोर्ट में

डेस्क |

देश-प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब कम तो हो गई है. लेकिन हर दिन नए कोरोना मामले आ रहे है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए 820 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसी के साथ 6 लोगों की रिकवरी भी हुई है.
 
प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 23 रह गए है. वहीं, बीते दिन एक कोरोना पेशेंट को एडमिट किया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. ना ही किसी को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक के कुल मामले 3.13 लाख और कुल मौतें 4,211 हुई हैं.