चुनावी शोर और आचार संहिता के दौरान हमीरपुर शहर में अतिक्रमण की ओर प्रशासन ने आंखे मूंदे रखी है.यही कारण है कि बाजार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी सडक पर सजा कर रखी है.नगर परिषद और प्रशासन की अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नही होने के कारण सडक पर आवाजाही करने के लिए जहां पैदल लोगों को दिक्कतें पेश आती है तो वन वे समय में वाहनों के चलने से हर वक्त दुर्घटना का अदंेशा बना हुआ है.नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता ने दो टूक शब्दों में दुकानदारों को चेताया है कि अगर सडक पर सामान को नहीं हटाया जाता है तो सख्त कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त करने के साथ जुर्माना भी बसूला जाएगा.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता ने माना कि हमीरपुर बाजार में अतिक्रमण बढा है और इससे दिक्कतें पेश आ रही है.उन्होंने दुकानदाारों को हिदायत दी है कि जल्द सडक पर सजाए हुए सामान को अंदर रख ले नही ंतो सामान को जब्त किया जाएगा .वहीं बार बार दुकानदारों के न मानने पर सख्त जुर्माना किया जाएगा.
बता दें कि हमीरपुर बाजार में गांधी चौक के समीप और सब्जी मंडी के पास दुकानदारों ने सडक पर सामान सजा रखा है और कई रेहडी फहडी वालों ने भी सडक पर सब्जी को बेचा जा रहा है.जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड रही हैं.