इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चेम्पियनशिप का आगाज शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में हो गया हैं. इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया.
वहीं, तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगी. राज्यपाल ने कहा कि खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं.
उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और कहा कि ये विभाग की बहुत अच्छी पहल है. उन्होंने कहा ज्यादातर इस विभाग के अधिकारियों के हाथ मे पैन होता है. लेकिन आज विभाग के खिलाड़ी रैकेट ओर शटल से अपना दम दिखाएंगे. पहले भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी.