Follow Us:

भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पठानकोट में BSF की फायरिंग के बाद भागे संदिग्ध

डेस्क |

भारत पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है. बीती रात पठानकोट और अमृतसर सेक्टर में तीन जगह घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है.

 

 

पठानकोट सीमा पर बीएसएफ की 121 बटालियन द्वारा रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए. बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए.

 

वहीं, अमृतसर की सीमा की चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों में मार गिराया. इसके अलावा अमृतसर की ही पंजग्राई सीमा चौकी में भी रात को ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी. जिस पर जवानों ने फायरिंग की. उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया.