सिरमौर जिला की सीमाएं जहां हरियाणा से मिलती हैं तो दूसरी ओर उतराखंड से मिलती हैं. पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाओं पर नजर रखने और अपराधों की रोकथाम एवं जाँच को लेकर सिरमौर जिला पुलिस ने सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में व्यस्त स्थानों और चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनके स्थापित होने से जहां यातायात पर निगाह रखी जा सकेगी वहीं अपराधों की जाँच में भी ये सहायक सिद्ध होंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि अभी तक जिला में 319 कैमरे विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जा चुके हैं जबकि 14 कैमरे स्थापित किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला में अपराधों की रोकथाम के लिए अब जिला की सीमाओं सहित मुख्य सड़कों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनके लगने से जहां अपराधों की जाँच इत्यादि में सहायता मिलेगी वहीं यातायत नियमों की पालना में भी ये सहायक सिद्ध होंगे। सिरमौर में इस समय नाहन सहित मुख्य सड़कों के चौराहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं।