दिल्ली नगर निगम के लिे वोटिंग जारी है. वहीं दिल्ली में दिन चढ़ने के साथ ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. दोपहर दो बजे तक सिर्फ एमसीडी के कुल 250 वार्ड में कुल 29.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार साथ जाकर मतदान किया। आज छुट्टी का दिन है, आप भी अपने पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान ज़रूर करें। अपने पड़ोसियों और जानकारों को भी वोट डालने के लिए कहें।
हम सब मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएँगे। pic.twitter.com/v5yPd9tdat
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2022
ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें
भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें
दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे
काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2022
वहीं, एमसीडी चुनाव में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि संविधान के मुताबिक स्थानीय निकाय कराने का अधिकार भारत आयोग को नहीं है. शहरी स्थानीय निकाय चुनाव संविधान के अनुच्छेद 243 ZA के तहत राज्य चुनाव आयोग की ओर से आयोजित किए जाते है.