Follow Us:

बिलासपुरः पौने 4 लाख के खैर के मोच्छे बरामद, मामला दर्ज

सुनील |

बिलासपुर के खेडी गांव में पौन 4 लाख रुपए की कीमत के खैर के मौच्छे बरामद किए। अवैध रूप से काटी गई यह लकड़ी वन विभाग और थाना कोट पुलिस द्वारा किए गए एक साझा अभियान के तहत पकड़ी है। इस मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के अनुसार, उपमंडल नयना देवी के अंतर्गत गांव खेडी में एक घर से 336 मोछे खैर के बरामद किए गए। इनकी कीमत लगभग पौने चार लाख रूपए आंकी गई। डीएसपी नयनादेवी अनिल शर्मा थाना प्रभारी योगराज चन्देल और रेंज अधिकारी शंकर लाल इत्यादि की टीम ने गत रात्री गांव खेडी में रेड की तथा एक घर से 336 मौछे खैर के बरामद किए। इस संदर्भ में पुलिस ने पंजाब सिंह  पुत्र सुरजीत सिंह निवासी खेडी और नन्द लाल निवासी खेडी  को हिरासत में लिया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला वन अधिकारी बिलासपुर भी मौके पर पहुंचे। पंजाब सिंह और नंदलाल के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 32ए 33 और भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया  गया है। थाना प्रभारी योगराज चन्देल के अनुसार छानवीन जारी है और अभियुक्तों  को कोर्ट में ले जाने की प्रक्रिया चल रही है।