जंजैहली में एसडीएम ऑफिस की मांग को लेकर कई दिनों से चला आ रहा क्रमिक अनशन आज खत्म हो गया। अनशन के 23वें दिन प्रशासन की ओर से एडीएम मंडी राजीव शर्मा ने अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम जंजैहली सुरेंद्र मोहन भी थे।
गौरतलब है कि पिछले कल सोमवार को सिराज मंच के कुछ सदस्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने गए थे। इस दौरान उन्होंने महीने के 12 वर्किंग डेज़ एसडीएम जंजैहली में रहने पर कॉम्प्रोमाइज़ किया और चार और शर्तों को मानने का भी मुख्यमंत्री से आश्वासन लिया है। मंच का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया।