Follow Us:

“सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के राजनीतिक सलाहकार को सौंपा ज्ञापन”

Jasbir kumar |

हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अध्यक्षता में  मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा से मिला.
उन्होंने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सुनील शर्मा को भी सौंपा है.
क्योंकि एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों को अभी तक रिवाइज पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. इसके अलावा 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों को और विभागों की तरह पांच, 10 व 15 फीसदी लाभ देने व बकाया राशि की पहली किश्त अन्य विभागों की तरह देने का आग्रह किया गया है.
सेवानिवृत कर्मचारियों की जो मांगें है. उन्हें मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द बहाल करने का आग्रह किया है, ताकि कर्मचारियों को इसके अलावा ओल्ड पेंशन बहाल करने के लिए भी प्रदेश सरकार का आभार जताया गया है. क्योंकि वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम से बाहर होने पर मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे थे. उन्हें भी अब जाकर राहत मिली है.