हमीरपुर पहुंचे कांगडा केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने भाजपा के हस्ताक्षर अभियान पर चुटकी ली है. पठानिया ने कहा कि भाजपा की कई बातों पर बोलना तक नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा कि दो करोड़ों नौकरियों की अपने समय में बात करते थे. लेकिन जब सता से बाहर हुए है. तो अब हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात की जा रही है.
जिस सरकार ने पांच साल में चालीस संस्थान नहीं खोले तो चार महीनों में नौ सौ संस्थान खोल गए थे. उन्होने कहा संस्थानों को बंद नहीं किया जा रहा है और अगर उसके लिए पैसा होगा तो संस्थान रहेगा. राजनीति की आड में ही भाजपा ने अपने समय में सबकुछ किया है.
वहीं, प्रदेश सरकार के फैसलों पर कुलदीप पठानिया ने कहा मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के फैसले सराहनीय है और लोकहित में मुख्यमंत्री फैसले ले रहे है. जिसकी सराहना हो रही है. आने वाले समय में प्रदेश सरकार के फैसलों पर मोहर लगेगी. जिससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.