कांग्रेस सरकार का पहला बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है. बजट सत्र में 18 बैठके रखी गई हैं, सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा.
बजट सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां जोरों पर हैं. बजट सत्र से पहले ही सत्ता पक्ष एवं विपक्ष आमने-सामने हैं. जिसके चलते सत्र हंगामे दार रह सकता है. क्योंकि सत्ता पक्ष एवम विपक्ष के बीच वार पलटवार शुरू हो गए हैं.
बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने पत्रकार वार्ता में बताया की 17 मार्च को सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे.
24 मार्च को गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित किया गया है. जबकि 20, 21, 22 और 23 मार्च (4) दिन बजट अनुमानों पर चर्चा की जाएगी.
27, 28, 29 मार्च को अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसी के साथ 29 मार्च को बजट पारित कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा सदस्यों द्वारा अभी तक 543 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं भेजी गई हैं. जिनमें से 391 ऑनलाइन वह 152 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं.
इसमें से अधिकतर प्रशन नियमानुसार सरकार को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिए गए हैं. 189 आतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है. इसमें से 164 ऑनलाइन 25 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं. नियम 101 के अंतर्गत 4 सूचनाएं व नियम 130 के अंतर्गत तीन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.