विपक्षी दल बीजेपी सांसद एवं कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण पर लगातार कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. उन पर लगे गंभीर आरोपों पर कार्यवाही न करने को महिला कांग्रेस ने महिला खिलाडियों के साथ अन्याय और केंद्र सरकार की नाकामी बताया है.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि देश की महिलाओं में आक्रोश है. कुश्ती खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ है.
केंद्र की गूंगी बहरी सरकार उनकी आवाज नहीं सुन पाई है. केंद्र की निरकुंश सरकार ने 28 मई को देश की बेटियों को जलील किया गया.
देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को गिरफ्तार किया जबकि आरोपी संसद में बैठे हैं. बीजेपी की. महिला मंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक सांसद के आगे घुटने टेक दिए है. सरकार ने इन कुश्ती खिलाड़ियों पर केस बनाए है. केंद्र सरकार बेटियों को लेकर जुमले बाजी करते हैं. जबकि हकीकत में बेटियों को आगे बढ़ाने की सरकार की कोई कोशिश नहीं है. उन्होंने सांसद की गिरफ्तारी की मांग की है.