जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी और आतंकियों के बीच बुधवार को भी एनकाउंटर जारी है। इसमें सेना और पुलिस के 2-2 जवान शहीद हो गए। वहीं, चार पुलिस कर्मी और दो सेना के जवान जख्मी हो गए हैं। यह मुठभेड़ उसी जगह हुई है, जहां मंगलवार को सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था।
यहां हुआ एनकाउंटर
यह एनकाउंटर कुपवाड़ा के हलमतपोरा इलाके में हुआ। आर्मी के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बुधवार सुबह सेना और एसओजी की ज्वाइंट पार्टी सर्च ऑपरेशन पर थी। तभी आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसकी पहचान जाविद अहमद के तौर पर की गई है। इस ऑपरेशन में सेना के पैरा कमांडो की भी मदद ली जा रही है। मारे गए चारों आतंकी विदेशी बताए जा रहे हैं। तीन आतंकियों की बॉडी मंगलवार को मिल गई थी। वहीं, चौथे की बुधवार को मिली।
30 घंटे से जारी है एनकाउंटर
हलमतपोरा इलाके में पिछले 30 घंटे से एनकाउंटर जारी है। यहां 6 से 7 आतंकियों के छिपे होने की बात की जा रही है। शहीद पुलिस कर्मियों की पहचान दीपक पंडित और मोहम्मद युसूफ के तौर पर हुई है।