Follow Us:

शिमला राष्ट्रीय पुस्तक मेले का समापन, आयोजकों को पाठकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली

डेस्क |

हिमाचल के जिला शिमला में चल रहे नौ दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेले ने इस साल युवाओं का ध्यान खींचा है. यह मेला शनिवार यानि पिछले कल संपन्न हुआ. पूरे भारत में 23 से अधिक प्रकाशनों ने शिमला में 2.5 लाख से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की हैं.

युवाओं का मानना है कि सोशल मीडिया और कोविड-19 लॉकडाउन ने उनमें पढ़ने की आदत विकसित की है. पुस्तक मेले में आने वाले युवाओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से आयोजक भी खुश हैं. आयोजकों का कहना है कि इसका उद्देश्य लोगों में पढ़ने की आदत विकसित करना है.