कांगड़ा: पूर्व मंत्री व विकास पुरूष जीएस बाली की 69वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला यानि “बाल मेला” का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस उपलक्ष्य पर बाल मेला समिति नगरोटा-बगवां ने 21वें बाल मेले के उपलक्ष्य में सभी लोगों को सादर आमंत्रित किया है.
आपको बता दें कि 25 जुलाई को सुबह 10:00 बजे लेफ्टिनेंट जनरल एसपी सिंह, वाईएसएम, जीओसी, 9 कोर, भारतीय सेना द्वारा ओबीसी भवन, नगरोटा बगवां में रोजगार मेला और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया जाएगा.
इसके बाद दूसरे दिन यानि 26 जुलाई को सुबह 10:30 बजे स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल सीनियर सेकेंडरी ब्वॉयज स्कूल नगरोटा-बगवां में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद 11:00 बजे नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पदम श्री ललिता वकील द्वारा रोज़गार मेले का उद्घाटन किया जाएगा.
वहीं, तीसरे दिन यानि 27 जुलाई सुबह 10.00 बजे सीनियर सेकेंडरी ब्वॉयज स्कूल नगरोटा के सरकारी अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. इसी के साथ 10:30 बजे गांधी मैदान, नगरोटा बगवां में बाल मेला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे.