बिलासपुर: कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां विधायक RS बाली ने बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
RS बाली के लिए ऐसा पहली बार था जब उन्होंने स्तंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया हो. RS बाली ने बिलासपुर की जनता से कहा कि वो ये पल कभी नहीं भूलेंगे जो उन्होंने पहली बार बिलासपुर में तिरंग फहराया है. आज एक ऐतिहासिक दिन को पाने के लिए हिंदुस्तान के लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया. इस दिन को पाने के लिए लाखों परिवार अपने घरों से बाहर निकले. लाखों लोगों ने घर से निकल कर अपने देश का झंडा बुलंद किया. आज मैं सबको शुभकामनाएं देता हूं. स्वतंत्रता दिवस के बाद करोड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया है. जिन्होंने भी देश को बनाने में अपना बलिदान दिया मैं उनको याद करता हूं. हिमाचल वीरभूमि है, देवभूमि है, जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं.
इस दौरान RS बाली ने प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले मृतकों को याद किया. साथ ही पीड़ित परिवारों को लेकर दुख जताया. हिमाचल में प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को दुख दिया है. कई बार प्रदेश के लोगों ने हर मुश्किल को सहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस प्राकृतिक आपदा से भी हिमाचल प्रदेश जल्द निकलेगा.
RS बाली ने कहा, प्राकृतिक आपदा को देखते हुए उनकी सरकार और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन रात जमीन पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रशासन से लेकर पार्टी का हर नेता जनता की मदद के लिए तत्पर है. RS बाली ने बताया कि टूरिज्म क्षेत्र को भी इस आपदा में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है.