Follow Us:

RS बाली ने बिलासपुर में किया ध्वजारोहण, वीर सपूतों के बलिदान को किया याद

|

बिलासपुर: कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां विधायक RS बाली ने बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG
RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG

RS बाली के लिए ऐसा पहली बार था जब उन्होंने स्तंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया हो. RS बाली ने बिलासपुर की जनता से कहा कि वो ये पल कभी नहीं भूलेंगे जो उन्होंने पहली बार बिलासपुर में तिरंग फहराया है. आज एक ऐतिहासिक दिन को पाने के लिए हिंदुस्तान के लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया. इस दिन को पाने के लिए लाखों परिवार अपने घरों से बाहर निकले. लाखों लोगों ने घर से निकल कर अपने देश का झंडा बुलंद किया. आज मैं सबको शुभकामनाएं देता हूं. स्वतंत्रता दिवस के बाद करोड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया है. जिन्होंने भी देश को बनाने में अपना बलिदान दिया मैं उनको याद करता हूं. हिमाचल वीरभूमि है, देवभूमि है, जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं.

RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG
RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG

इस दौरान RS बाली ने प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले मृतकों को याद किया. साथ ही पीड़ित परिवारों को लेकर दुख जताया. हिमाचल में प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को दुख दिया है. कई बार प्रदेश के लोगों ने हर मुश्किल को सहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस प्राकृतिक आपदा से भी हिमाचल प्रदेश जल्द निकलेगा.

RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG
RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG

RS बाली ने कहा, प्राकृतिक आपदा को देखते हुए उनकी सरकार और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन रात जमीन पर काम कर रहे हैं.

RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG
RS BALI INDEPENDENCE DAY JPEG

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रशासन से लेकर पार्टी का हर नेता जनता की मदद के लिए तत्पर है. RS बाली ने बताया कि टूरिज्म क्षेत्र को भी इस आपदा में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है.