शिमला के सनाबा में रविवार रात को एक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनी के रूप में हुई है। मृतक कांगड़ा जिला के पालमपुर के चगाण गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को सोनी सी एन्ड सी कंपनी की बोलेरो कैंपर (HP10A- 8524) में सवार होकर खड़ापत्थर से भगोली नाला की तरफ जा रहा था। खड़ापत्थर से करीब तीन किलोमीटर दूर सनाबा में गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।