इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एलियन है जो 'डमी-टू-कोसिटा' ना के सांग पर फनी डांस करता है। ऐसा डांस न ही तो किसी ने किया होगा और न ही कभी आपने देखा होगा। लेकिन, इस डांस ने अब हजारों-लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है।
यही नहीं, लोग इस डांस की कॉपी करके अपने वीडियोस़ भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और मुंबई इंडियन्स़ को दो बार जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को भी ये वीडियो खूब पसंद आया है। यहां तक कि उन्होंने इस डांस की कॉपी वाला वीडियो बनाकर भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है।
इस वीडियो में रोहित शर्मा पूरा कॉर्टून की तरह डांस करते हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो एक एलियन का है, जिसमें वे अपने अंदाज़ में डांस करता है। जानकारी के मुताबिक, ये एक ऐप है जिसके जरिये ये वीडियोस़ बनाए जा रहे हैं।