हिमाचल प्लस स्टाफिंग सर्विसेज लिमिटेड ने (139) विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन सभी पदों को इंटरव्यू के आधार पर ही भरा जाएगा।
एचपीएसएसएल के प्रबंध निदेशक गौरव पटियाल ने बताया कि इसमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर , कंप्यूटर ऑपरेटर , इलेक्ट्रीशियन, क्लर्क, मैकेनिकल ,सिविल इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, जीएनएम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर , जेसीबी ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, रिकवरी मैनेजर, स्टोर इंचार्ज, एरिया मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जनरल वर्कर हेल्पर के पद अधिसूचित किए गए हैं।
सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निश्चित की गई है। *उम्मीदवार यहां करें आवेदन:-* प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, चयनित कंपनी की जीमेल आईडी jplusstaffingservices@gmail.
इन सभी पदों की इंटरव्यू 15 सितंबर, 16 सितंबर को ऑनलाइन ही ली जाएगी। यह भी बता दें कि इस इंटरव्यू भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए ऑडियो / वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। इंटरव्यू प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह इंटरव्यू प्रक्रिया दो दिनों तक चलेगी।
इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जाएगा। जबकि सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को 23 सितंबर 2023 को जॉइनिंग दे दी जाएगी। सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/ एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।
कंपनी द्वारा सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी 11744/- रुपए से लेकर 33574/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन, ओवर टाइम, ग्रेच्युटी, इपीएफ, की सुविधा भी मिलेगी।
सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। इंटरव्यू 20 क्रमांक का होगा, जिसमें संबंधित पदनाम, सुरक्षा क्षेत्र, हिमाचल सामान्य ज्ञान, विज्ञान, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड, काउंटिंग गणित, हिस्ट्री ,जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय नहीं होंगे।
सभी सिलेक्ट उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र उम्मीदवारों की जीमेल आईडी पर ही जारी किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 8091424066 पर संपर्क कर सकते हैं।