Follow Us:

गुड़िया मामला: गिरफ्तार पुलिसकर्मियों का सस्पेंशन तय, 31 को हो सकते हैं सस्पेंड

पीं. चंद |

कोटखाई मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए IG समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंशन तय हो गया है। वास्तव में 48 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहने के बाद डीम्ड सस्पेंशन समझी जाती है, जिसके मुताबिक उन्हें कल सस्पेंड किया जा सकता है।

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए छह पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन का फैसला पुलिस विभाग की ओर से लिए जाएगा, जबकि गिरफ्तारी हुए आईजी जैदी और डीएसपी मनोज जोश पर सरकार फैसला लेगी। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी के 24 घंटे पूरे हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को इन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि गुड़िया मामले से जुड़े एक अन्य केस पर जेल में आरोपी सूरज की हत्या हुई थी। इसपर सीबीआई ने आईजी समेत 8 अधिकारियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सभी आठ अधिकारियों को सीबीआई रिमांड पर दिया था और चार सिंतबर को दोबारा पेश होने को कहा था।