हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान हिमाचल प्रदेश का बेड़ा गर्क हुआ. इसके अलावा भाजपा ने व्यवस्था का भी सियापा पीट दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान हिमाचल प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल रहा.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियों में धांधली हुई. इन मामलों में 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार इसकी हर एंगल से जांच कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग का गठन हो चुका है.
वहीं, कोरोना काल के दौरान सेवा देने वाले कोविड वॉरियर्स की सेवाएं समाप्त करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कर्मचारियों को किसी नीति के तहत नहीं रखा गया था. सरकार कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि कानूनी पहलुओं की जांच करने के बाद उनकी सेवाओं के बारे में सोचा जाएगा.