Follow Us:

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान पर थोड़ी देर में फैसला, जोधपुर कोर्ट पहुंचे जज

समाचार फर्स्ट |

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर आज (पांच अप्रैल) बड़ा फैसला आएगा। काले हिरण शिकार फैसले में उन्हें जेल होगी या बेल, इस पर थोड़ी देर में फैसला आने वाला है। 20 साल बाद इस केस में सलमान को सजा का ऐलान हो सकता है। राजस्थान के जोधपुर कोर्ट में जज पहुंच चुके हैं।

सीजेएम देव कुमार खन्नी इस मामले पर फैसला सुनाएंगे। सलमान इस संबंध में सवा दस बजे अपने होटल से कोर्ट रवाना होंगे। वह यहां के ताज हरि महल होटल में ठहरे हुए हैं। सलमान के अलावा इस मामले की सुनवाई के लिए सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम जोधपुर पहुंचे हुए हैं।

आपको बता दें कि यह कांकाणी काला हिरण शिकार केस साल 1998 का है। केस में सलमान समेत पांच बॉलीवुड सितारों पर दो काले हिरण के शिकार का आरोप है। अन्य कलाकारों में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर भी आरोप है। ये कलाकार उस दौरान हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे।