Follow Us:

7 वर्षों से सरकारों के दर चक्कर काटने के पर भी नहीं पूरी हुई मांग

|

SCVT (PTI) संघ के कर्मचारी बोले : मांग पूरी करें अन्यथा डिप्लोमा रख लें

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय शिमला में प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षा संघ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि पहुंचे. प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश लंबे समय से उन्हें आरएमपी रूल में छूट देने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर शुक्रवार को (एस.सी.वी.टी) पी.टी.आई संघ के प्रतिनिधि प्रदेश सचिवालय पहुंचे और शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह लगातार पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर मिल रहे हैं लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने अब चेतावनी देते हुए सरकार को 2 महीने का समय दिया है, अन्यथा कोई ठोस कदम अपनाने की भी बात कही है

बेरोजगार (एस.सी.वी.टी) पी.टी.आई संघ के अध्यक्ष पप्पू भाटिया ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से उनका संघ लगातार सरकार से मिल रहा है. मगर उन्हें केवल आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में आरएमपी रूल लाए किए गए थे जबकि पीटीआई की ट्रेनिंग उससे पहले की है. उन्होंने बताया कि एस.सी.वी.टी में और भी बहुत से ट्रेड है जो सभी एलिजिबल है लेकिन पी.टी.आई ही एलिजिबल नहीं है उन्होंने ने बताया कि उनकी संख्या 4 से 5 हज़ार के आसपास है.

वहीं लगातार आश्वासन के बाद उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि पिछले 7 वर्षों से सरकारों से मिल रहे हैं लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला. ऐसे में नई सरकार अभी गठित हुई है वह सरकार को 2 महीने का समय दे रहे हैं. अन्यथा उन्हें कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा. इस दौरान पप्पू भाटिया ने अपने प्रशिक्षण का डिप्लोमा तक रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता तो सरकार उनका डिप्लोमा भी रख लें.