Follow Us:

हार्ट अटैक को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शिमला में एक दिवसीय कार्यशाला

|

युवाओं में लगातार बढ़ रही है हार्ट अटैक की समस्या

लोगों में बढ़ती हार्ट अटैक बीमारी को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शिमला में आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्रदेश भर से आए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को खासकर युवाओं में बढ़ती हार्ट अटैक बीमारी को लेकर जानकारी दी गई।कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने के उपरांत जिला स्वास्थ्य अधिकारी अपने जिला में लोगों को हार्ट अटैक बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे ताकि इससे बचा जा सके।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक प्रियंका वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में युवाओं में बढ़ती दिल की बीमारी पर चिंता की गई है। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक का पहला घंटा काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें जो एहतियात ज़रूरी है उसके विषय में कार्यशाला में जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं में भी हार्ट अटैक की। समस्या बढ़। रही है। जिसका कारण खान पान और आलसी दिनचर्या के साथ बढ़ती नशे की प्रवृति है। इन सभी से बचकर हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।