चार राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है और लेकिन कहां पर कमियां रही इसको लेकर कांग्रेस पार्टी को मंथन करना होगा। हिमाचल प्रदेश में सरकार शीघ्र ही मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन के लोगों को सरकार में जिम्मेवारियां दे ताकि लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता ज्यादा मेहनत से काम करें।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह पिछले 5 महीने से सरकार में संगठन के लोगों को नियुक्तियां देने और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री से फरियाद लगा चुकी हैं ऐसे में समय रहते सरकार को पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार में दायित्व देना चाहिए इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ता है और वे प्रभावी ढंग से पार्टी को मजबूत करने के लिए के काम करते है।आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी समय कम ही रह गया है ऐसे में कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ काम करने की आवश्यकता है।
गारंटी को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो गारंटी दी है उनको पूरा करना सरकार का दायित्व है हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस ने जो गारंटी दी है उनको पुरा करना सरकार का काम है और सरकार इसके लिए काम भी कर रही हैं। चार राज्यों में जो भाजपा को जनादेश मिला है वह सभी को स्वीकार है लेकिन कांग्रेस पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए किस तरह से पुनर्जीवित करना है इसको लेकर मंथन करने की आवश्कता है।