Follow Us:

हिमाचल सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभों में किया संशोधन

|

नुकसान पर अब किसानों बागवानों को मिलेगा दोगुना फायदा

शिमला: भारी बारिश, ओलावृष्टि और तापमान में गिरावट या उछाल के कारण होने वाले फसलों के नुकसान में किसानों को राहत देने के मकसद से हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन किया है और इसके तहत मिलने वाले लाभों को सरकार ने दोगुना कर दिया है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना में सेब, आम, पलम, आडू, नींबू के अलावा अब तीन अन्य फलों लीची ,अमरुद और अनार को भी जोड़ा गया है।

शिमला में प्रेस वार्ता कर जगत सिंह नेगी ने कहा कि बेमौसमी बारिश ,ओलावृष्टि और तापमान में बदलाव के कारण प्रदेश की किसानों बागवानों को कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने इस योजना में संशोधन कर बागवानों को राहत देने का निर्णय लिया है और तीन अन्य फलों को भी जोड़ दिया है। सेब का प्रति पौधा पहले 800 अधिकतम दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 1500 किया है जबकि इसी तरह आम का 620 से 750, नींबू का 495 से 750, आडू का 475 से 750 और प्लम का 520 से 750 रुपए कर दिया है ताकि नुक्सान पर बागवानों को राहत मिल सके।