हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से अब एचआरटीसी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। प्रदेश में डीजल की कमी के कारण एचआरटीसी ने करीब 138 रूट बंद करने का फैसला लिया है।
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी के तीन मेन स्पलायर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम हैं। हिमाचल में एचआरटीसी के 28 पेट्रोल पंप हैं। इसमें 23 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, चार हिंदुस्तान पेट्रोलियम और एक भारत पेट्रोलियम का है। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ऊना में 24 हजार लीटर डीजल की सप्लाई हो गई है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की प्राथमिकता उन रूटों पर है जहां ज्यादा सवारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि 138 रूट को बंद करने का फैसला लिया है। ये वो रूट हैं जहां काफी कम सवारियां है।