हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम सैलानियों को अपने होटल के कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फ़ीसदी डिस्काउंट दे रही है। दरअसल निगम ने यह डिस्काउंट विंटर सीजन के ऑफ सीजन में होटल में ऑक्युपेंसी बनाए रखने के लिए दिया है। इसके लिए निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
गोरतलव है कि हिमाचल में जनवरी में भी बर्फबारी नहीं होने के चलते पर्यटन निगम के होटल में 20 से 25 फ़ीसदी तक ऑक्युपेंसी रह गई है । कुछ जगहों में वीकेंड पर बुकिंग 30 से 35 तक हो जाती है लेकिन इस बार कारोबारी और पर्यटक भी बर्फ का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में टूरिस्ट निगम की तरफ से मिले इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।