अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में भक्तों का काफी हुजूम उमड़ रहा है। मंदिर में दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए।
मंदिर में रामलला के विराजमान होने की खुशी में भक्तों ने 3.17 करोड़ की निधि समर्पित की है। मंदिर को अब आम जनता के लिए भी खोल दिया गया है।
लाखों की तादाद में भीड़ होने के कारण चढ़ावे में कोई कमी दर्ज नहीं की गई है। भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है।
ट्रस्टी और प्राण प्रतिष्ठा के प्रमुख डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। भक्तों ने इतनी भीड़ होते हुए भी अपने धैर्य का परिचय देते हुए क्यूआर कोड स्कैन कर दान किया है।