हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की जारी की गई डेट शीट में बदलाव किया जाएगा। लगातार एक साथ परीक्षा होने के चलते अध्यापकों और बच्चों ने डेटशीट बदलने की मांग की है।
दरअसल हिमाचल बोर्ड की तरफ से जारी की डेट शीट में बच्चों को एक भी छुट्टी नहीं थी। ऐसे में मेजर सब्जेक्ट की रिवीजन के लिए समय नहीं मिलने से बच्चों में रोष था। ऐसे में विभिन्न शिक्षक संगठनों के सुझाव और ऑब्जेक्शन के बाद बोर्ड ने डेट शीट को बदलने का फैसला लिया है। जल्द ही न्यू डेट शीट को अपडेट कर दिया जाएगा।
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के महासचिव संजीव ठाकुर का कहना है कि हाल ही में बोर्ड द्वारा जारी की गई डेट शीट छात्रों के हित में नहीं है। ऐसे में हिमाचल बोर्ड डेट शीट में बदलाव करें।