सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आरंभ किए गए नशा निवारण अभियान के तहत कलाकारों ने वीरवार धर्मशाला बस स्टैंड पर नशे को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर लोक संगीत तथा लघु नाटिका के माध्यम से भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर त्रिगर्त बसुंधरा कला मंच के संचालक रोहित बोहरा ने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों को लेकर कांगड़ा जिला में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौरा में नशा समाज को खोखला कर रहा है तथा युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाज को अपनी रचनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए एक स्वस्थ समाज तथा बेहतर भविष्य की संरचना सुनिश्चित की जा सके।